lets Play

lets Play
come out and play

Monday, April 5, 2010

राष्ट्रमंडल खेल /sunni kumar


राष्ट्रमंडल खेल अक्टूबर में पहली बार भारत में आयोजित होने जा रहे हैं इस खेल का आयोजन दिल्ली में 3 से 14 अक्टूबर तक होगा यह प्रतिस्पर्धा प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित की जाती है सर्वप्रथम इस बहुखेल उत्सव का आयोजन हैमिल्टन (कनाडा) 1930 में हुआ था जिसमें दौड़(Athletics ),तैराकी (Aquatics), मुक्केबाजी (Boxing) नौका दौड़ (Rowing),कुश्ती (Wrestling) लॉन बाल्स (Lawn Bowls)समेत 6 खेलों को शामिल किया गया था जिसमें 11 देशों और 400 खिलाडियों ने भाग लिया था
अगामी अक्तूबर में दिल्ली में होने जा रहे 19 वे राष्ट्रमंडल खेलो में 71 देश भाग ले रहे है और इसमें 17 खेलों को शामिल किया गया है यह तैराकी(Aquatics), तीरंदाजी (Archery), दौड़(Athletics), मुक्केबाजी (Boxing), बैडमिंन्टन(Badminton), साइक्लिंग (Cycling), जिम्नास्टिक (Gymnastic), हाकी (Field hockey), नेट बाल (Netball), रग्बी (Rugby sevens), निशानेबाजी (Shooting), स्क्वैश (Squash) , टेबल टेनिस (Table tennis), टेनिस (Tennis), वेटलिफ्टिंग (Weightlifting), कुश्ती (Wrestling), लॉन बाल(Lawn Bowls) है यह दूसरी बार है जब राष्ट्रमंडल खेलो में 17 खेलो को शामिल किया गया है इससे पहले 2002 मेनचेस्टर इंग्लैण्ड में हुए राष्ट्रमंडल खेलो में 17 खेलों को शामिल किया गया था

No comments:

Post a Comment