lets Play

lets Play
come out and play

Sunday, April 4, 2010

मलेशिया ने जीती रग्बी-7 की एशियाई चैंपियनशिप,भारत रहा चौथा







मलेशिया ने जीती रग्बी-7 की एशियाई चैंपियनशिप,भारत रहा चौथा

मार्च की चिलचिलाती रिकार्ड तोड़ गर्मी और आम दर्शकों की अनुपस्थिति के बावजूद रग्बी 7 जैसे नये खेल मे भारत ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज की है2-3 मार्च को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस मैदान हुई में आठ देशों की रग्बी 7 प्रतियोगिता मे मलेशिया ने अपने मजबूत रक्षण और आक्रामक खेल के दम पर श्रीलंका को 38-5 से हराकर पहला स्थान प्राप्त कियाजबकि मेजबान भारत को बेहतर खेल प्रदर्शन के बावजूद चौथे स्थान पर ही संतोष करना पड़ाहाँलाकि अपने पूल के तीनों मैच जीतने के बावजूद सेमीफाइनल मे श्रीलंका की मजबूत टीम के आगे भारत को घुटने टेकने पड़े भारत ने यह मैच 34-19 से गवाँयाभारत ने पूल मैचों मे उजबेकिस्तान,ईरान और ब्रूनेई को 41-0,28-0,45-0 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल मे पाकिस्तान को एकतरफा हरा कर सेमिफाइनल मे प्रवेश किया किंतु श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी रहाप्ले आफ मैच में तीसरे स्थान के लिये कजाकिस्तान से हुए मेच में भी भारत 33-7 से पस्त ही रहा
स्मिता मिश्र
दिल्ली

No comments:

Post a Comment